उद्धव ठाकरे को नहीं मिला है बीजेपी से कोई प्रस्ताव: संजय राउत


thackrey sarcasm over fadanvis never said that I would return

 

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि उनके पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है.

राउत ने संवाददाताओं से कहा कि यदि बीजेपी नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यिारी से बृहस्पतिवार को मिलते हैं, तो उनकी पार्टी इस कदम से सहमत है.

उन्होंने कहा, ‘हमने राज्यपाल से मुलाकात की. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने भी उनसे मुलाकात की. और यदि बीजेपी नेता राज्यपाल से मिलते हैं (सरकार गठन का दावा पेश करने के लिए) तो उन्हें सरकार बनाना चाहिए क्योंकि वह (बीजेपी) सबसे बड़ी पार्टी है.’

राउत ने कहा, ‘हम यह कहते आ रहे हैं कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी को सरकार बनाना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘उद्धव ठाकरे को बीजेपी से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है.’

इस बीच खबर आ रही है कि बीजेपी और शिवसेना के बीच गतिरोध का जल्द समाधान निकलने की उम्मीद है और बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को राज्यपाल से मिलने वाला है.


ताज़ा ख़बरें