ब्रिटेन: बोरिस जॉनसन को पहले चरण के मतदान में जीत


mps put brakes on boris johnson brexit deal with rebel amendment

 

ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री के लिए प्रथम चरण के मतदान में को बोरिस जॉनसन को सबसे अधिक वोट मिले हैं. वहीं अन्य दावेदार, वोटों के मामले में उनसे काफी दूर नजर आ रहे हैं. जीत के बाद निवर्तमान प्रधानमंत्री टेरिजा मे की जगह लेने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.

कैबिनेट मंत्री जॉनसन(54) को हाउस ऑफ कॉमंस में टोरी सांसदों के प्रथम चरण के गुप्त मतदान में 114 वोट मिले. वहीं, ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट 43 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं और पर्यावरण मंत्री 37 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहें.

हालांकि, तीन दावेदार- मार्क हार्पर, एंड्री लीडसम और ईस्थर मैकवे – न्यूनतम आवश्यक 17 वोट भी हासिल नहीं कर पाने पर प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर हो गए.

अब अगले हफ्ते होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए सात दावेदार मैदान में हैं, जिनमें पूर्व ब्रेक्जिट मंत्री डोमीनिक राब, गृह मंत्री साजिद जाविद, स्वास्थ्य मंत्री मैट हानकॉक और अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री रोरी स्टीवर्ट भी शामिल हैं. इन्हें क्रमश: 27, 23, 20 और 19 वोट मिले हैं.

इन सातों में दो सर्वाधिक लोकप्रिय सांसदों को इस महीने के आखिर में अंतिम मतदान के लिए व्यापक रूप से टोरी पार्टी के सदस्यों के बीच रखा जाएगा. इसमें विजेता रहे उम्मीदवार डाउनिंग स्ट्रीट में टेरेसा की जगह लेंगे, जिसकी घोषणा 22 जुलाई को किए जाने की उम्मीद है.

लोअर हाउस ऑफ कॉमन्स में कंजरवेटिव पार्टी की ओर से किए गए गुप्त मतदान में पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन को 313 में 114 वोट मिले हैं.

शुरुआती रुझानों से उत्साहित जॉनसन के प्रवक्ता ने कहा कि वास्तव में हम चुनाव परिणाम से खुश हैं लेकिन चुनाव जीतने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा.

उनके प्रवक्ता ने कहा कि अगले राउंड में जाने के लिए हमें अपनी बढ़त बनाए रखने की चुनौती होगी.


ताज़ा ख़बरें