ब्रेग्जिट: सांसदों ने एक बार फिर चुनाव कराने के प्रस्ताव को खारिज किया


Johnson's decision to suspend Parliament by UK court is illegal : court

 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को एक बार फिर से राजनीतिक हार का सामना करना पड़ा है. सांसदों ने एक बार फिर से बोरिस जॉनसन के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने ब्रिटेन में समय से पहले आम चुनाव कराने की बात कही है. इसके साथ ही ब्रिटिश संसद अगले पांच सप्ताह के लिए स्थगित हो गई है.

बोरिस जॉनसन के इस प्रस्ताव के पक्ष में 293 मत पड़े. वहीं विपक्ष में 46 मत पड़े. बोरिस जॉनसन को इस प्रस्ताव को पास कराने के लिए हाउस ऑफ कॉमंस के दो तिहाई अर्थात 434 मतों की जरूरत है.

प्रस्ताव खारिज हो जाने के बाद बोरिस जॉनसन ने विपक्षी सांसदों पर एक बार फिर से ब्रेग्जिट प्रक्रिया में रुकावट डालने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने वादा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ब्रेग्जिट पर डील हासिल करने का भरकस प्रयास करेगी, जबकि सरकार इसके बिना भी यूरोपियन यूनियन छोड़ने के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा, “यह संसद मुझे रोकने के लिए चाहे जितनी कोशिश कर ले, लेकिन मैं अपना लक्ष्य हासिल करके रहूंगा.”

दूसरी तरफ लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने बोरिस जॉनसन द्वारा संसद को स्थगित करने के कदम को डील को लेकर किसी भी प्रकार की चर्चा से बचने के लिए उठाया हुआ बताया.

उन्होंने कहा, “ये सरकार लोकतंत्र पर एक कलंक है और जिस तरह प्रधानमंत्री काम करते हैं वो बड़ी ही शर्म की बात है.”

वहीं हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर जॉन बरकाऊ ने कहा कि जॉनसन के संसद को स्थगित करने के फैसले में कुछ भी सामान्य नहीं है. बरकाऊ ने 9 सितंबर को स्पीकर पद त्यागने की बात कही.


Big News