ब्रेग्जिट डील: ब्रिटेन ईयू से करेगा कुछ और समय बढ़ाने की मांग


uk-opposition-leader-agrees-to-meet-pm-for-brexit-talks

 

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा मे ने कहा है कि ब्रेग्जिट को लेकर जारी गतिरोध को दूर करने के लिए ब्रिटेन यूरोपीय संघ से कुछ और समय बढ़ाने की मांग करेगा.

ये बयान डॉनिंग स्ट्रीट में सात घंटे तक चली कैबिनेट बैठक के बाद सामने आया है. इस बयान से मे सरकार के अगले कदम के संकेत मिले हैं.

कैबिनेट की इस बैठक के एक दिन पहले हाउस ऑफ कॉमंस में इस संबंध में कोई खास विकल्प पर सहमति नहीं बन पाई थी.

मे ने अपने बयान में कहा, ‘‘हमेशा से मेरी स्पष्ट राय है कि दीर्घावधि में हम इस संबंध में सफलता हासिल कर सकते हैं. लेकिन एक समझौते के साथ अलग होना सर्वश्रेष्ठ विकल्प है.’’

खबरों के मुताबिक विपक्ष भी नए सिरे से चर्चा करने के लिए तैयार हो गया है.

ब्रिटेन में यूरोपीय यूनियन से अलग होने के लिए किसी समझौते के प्रारूप पर काफी समय से चर्चा हो रही है. लेकिन संसद किसी नतीजे पर अब तक नहीं पहुंची है.

इससे पहले टेरिजा मे की सरकार संसद में तीन बार ब्रेग्जिट प्रस्ताव लेकर आ चुकी है, लेकिन ब्रिटिश सांसदों ने तीनों बार मे के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. जबकि तीसरी बार मे ने प्रस्ताव पास हो जाने पर इस्तीफा देने की बात कही थी.

इसके बावजूद सरकार का तीसरा प्रस्ताव संसद में 58 मतों से गिर गया. उधर विपक्षी नेता जेरेमी कॉर्बिन लगातार टेरिजा मे पर इस्तीफा देने का दबाव बनाते रहे हैं. तीसरी बार मे का प्रस्ताव गिरने के बाद उन्होंने एक बार फिर से नए सिरे से चुनाव की वकालत की थी.

अगर ब्रिटेन किसी प्रस्ताव पर सहमत नहीं होता है तो उसे बिना किसी समझौते के 12 अप्रैल को ईयू छोड़ना होगा.


Big News