यूक्रेन-रूस विवाद : ट्रंप ने पुतिन से प्रस्तावित मुलाकात रद्द की


afghanistan peace talks ends with taliban says trump

 

यूक्रेन और रूस के बीच विवाद का असर अमेरिका और रूस के बीच भी देखने को मिल रहा है. अमेरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन के साथ पहले से तय बैठक रद्द कर दी है. दोनों नेता जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने  होने के लिए ब्यूनर्स आयर्स पहुंच रहे हैं.

अमेरिका ने यह फैसला रूसी सैनिकों की ओर से यूक्रेन नौसेना के जहाजों पर फ़ायरिंग करने और उसे कब्जा में लेने के बाद लिया  है.  25 नवंबर को रूसी सैनिक ने क्राइमियाई प्रायद्वीप में यह कार्यवाई की थी.

ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि वह व्लादिमीर पुतिन से नहीं मिल रहे हैं क्योंकि जहाज और उसके नाविकों को अब तक वापस नहीं भेजा गया है.

इसके साथ ही यूक्रेन पर रूस की कार्यवाई के लिए जर्मन चांसलर एंगेला मार्केल ने रूस को जिम्मेदार ठहराया है.

वहीं रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगाया है कि उसने रूस को कार्यवाई के लिए भड़काया है.  एक बयान में कहा गया है कि जनता का  ध्यान हटाने के लिए यूक्रेन ने ऐसा किया है क्योंकि राष्ट्रपति पोरोशेंको जनता की नाराजगी झेल रहे हैं.  हाल के दिनों में यूक्रेन के वर्तमान राष्ट्रपति पोरोशेंको की लोकप्रियता में गिरावट देखने  को मिली है.


ताज़ा ख़बरें