यूक्रेन के नये राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की समय पूर्व संसदीय चुनाव की घोषणा


Ukraine's new President Jelensky announces pre-parliamentary elections

 

यूक्रेन के नये राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने शपथ ग्रहण भाषण में मध्यावधि संसदीय चुनाव की घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता देश के पूर्वी हिस्से में रूस समर्थित अलगाववादियों के साथ संघर्ष को समाप्त करना है.

जेलेंस्की ने सोवियत काल के बाद यूक्रेन के सबसे युवा राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. उन्होंने एक महीने पहले पूर्व राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको को सीधी मात दी थी.

जेलेंस्की राजनीति में आने से पहले हास्य कलाकार थे. वह एक हास्य टीवी शो में राष्ट्रपति की भूमिका निभा चुके हैं.

उन्होंने शपथ के बाद संबोधन में समय से पहले चुनाव कराने के लिये संसद को भंग करने की घोषणा की. इससे पहले संसद के चुनाव अक्टूबर में होने वाले थे.

प्रधानमंत्री वोलोदिमिर ग्रॉयसमैन ने जेलेंस्की के साथ मतभेद होने के कारण इस्तीफा दे दिया है.


ताज़ा ख़बरें