संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद कश्मीर मामले पर बंद कमरे में करेगी बैठक


UN Security Council will hold a closed-door meeting on Kashmir matter

 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेने के भारत के कदम पर 16 अगस्त  को एक बैठक करेगी.

राजनयिकों ने बताया कि बैठक 16 अगस्त की सुबह बंद कमरे में होगी.

राजनयिकों ने बताया कि सुरक्षा परिषद के मौजूदा अध्यक्ष पोलैंड ने इस मुद्दे को चर्चा के लिए सुबह 10 बजे सूचीबद्ध किया है.

ऐसा बहुत कम हुआ है जब सुरक्षा परिषद ने कश्मीर पर चर्चा की हो. इससे पहले इस पर सुरक्षा परिषद की पूर्ण बैठक 1965 में हुई थी.

राजनयिकों ने बताया कि प्रस्तावित चर्चा को सुरक्षा परिषद की पूर्ण बैठक नहीं माना जा रहा है. इसे बंद कमरे में होने वाली बैठक कहा जा रहा है जो अब बहुत सामान्य होता जा रहा है.


ताज़ा ख़बरें