रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को देखते ही गोली मारी जाए: रेल राज्य मंत्री


union railway minister of states suresh angadi says those who are destroying railways property during protest should be shot

 

नागरिकता (संशोधन) कानून के विरोध में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के बीच केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने कहा कि उन्होंने रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है.

रेल राज्य मंत्री ने हुबली में कहा, ”यदि कोई व्यक्ति रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है, तब मैं उस राज्य के मुख्यमंत्री से ‘सख्त कार्रवाई’ करने को कहूंगा, ठीक उसी तरह जैसे कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत संघ में हैदराबाद के विलय के दौरान कदम उठाया था.”

यह पूछने पर कि सख्त कार्रवाई से उनका मतलब क्या है, रेल राज्य मंत्री ने कहा, ”सख्त कार्रवाई का मतलब है कि देखते ही गोली मार दी जाए.”

संवाददाता ने नागरिकता (संशोधन) कानून से जुड़े प्रदर्शनों के चलते रेलवे संपत्ति को पहुंचाए जा रहे नुकसान को रोकने के लिए कदमों के बारे में उनसे पूछा था, जिस पर उन्होंने यह बात कही.

हैदराबाद का भारत संघ में विलय भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल के नेतृत्व में पुलिस कार्रवाई के बाद किया गया था. पटेल ने हैदराबाद के निजाम और उनकी सेना को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर दिया था.

नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले लोगों ने पश्चिम बंगाल में रेल पटरियों को बाधित कर दिया था. कुछ स्टेशनों पर तोड़फोड़ की और रेलवे पटरियों पर आग लगा दी, जिसके चलते रेल सेवाएं प्रभावित हुईं.

अंगड़ी ने कहा , ”आज जो विपक्षी दल इस कानून का विरोध कर रहे हैं उन्हें आत्मावलोकन करना चाहिए. वे इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं. विपक्षी दल सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. मैं संबद्ध राज्यों से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं.”


ताज़ा ख़बरें