हैदराबाद: ‘शाहीन बाग नाइट’ के आयोजकों पर 15 हजार रुपये का जुर्माना


gunshot in shaheen bagh police captured attacker

 

हैदराबाद विश्वविद्यालय ने संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में परिसर के भीतर रात नौ बजे के बाद ‘शाहीन बाग नाइट’ का आयोजन करने वाले तीन छात्रों पर कुल 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

प्रत्येक छात्र पर पांच हजार का जुर्माना लगाया है. छात्र संघ ने इसकी आलोचना की है.

विश्वविद्यालय सूत्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय के 18 फरवरी के एक आदेश के तहत यह जुर्माना लगाया गया है. छात्रों ने 31 जनवरी को रात नौ बजे के बाद नॉर्थ शॉपिंग कॉम्पलेक्स में यह आयोजन किया था और वहां की दीवारों को भी कथित रूप से खराब कर दिया था.

आदेश में कहा गया है, ‘छात्रों को कड़ी चेतावनी दी जाती है कि वे सचेत रहें और भविष्य में अपनी शिक्षा पर ध्यान दें. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति या अनुशासनहीनता में लिप्त पाए जाने का उनके शैक्षणिक करियर पर बेहद खराब प्रभाव होगा और उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है.’

विश्वविद्यालय के कदम का विरोध करते हुए छात्र संघ ने एक बयान में कहा कि यह आदेश या सर्कुलर मनमाना है और वे इसका पालन नहीं करेंगे. उसने छात्रों पर लगे जुर्माने को बिना शर्त वापस लेने की मांग की है.


ताज़ा ख़बरें