रैली के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने हार्दिक पटेल को मारा थप्पड़


unknown person slapped hardik patel during rally

 

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में एक चुनावी रैली में संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को एक अज्ञात व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया.

यह घटना कई समाचार चैनलों के कैमरों में कैद हुई है.

हार्दिक पटेल ने मंच पर जैसे ही अपना भाषण देना शुरू किया, एक व्यक्ति अचानक मंच पर आया और उसने उन्हें थप्पड़ मार दिया. अज्ञात व्यक्ति गुस्से में दिख रहा था और वह थप्पड़ मारने के बाद पटेल से कुछ कहते हुए भी दिख रहा था.

सभास्थल के पास मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और पीटा. इसके बाद वे उसे रैली स्थल से बाहर लेकर चले गए.

इसके बाद अज्ञात व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सोमा पटेल भी इस दौरान मंच पर मौजूद थे.

सुरेंद्रनगर के पुलिस अधीक्षक महेंद्र बागड़िया ने बताया कि व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

उन्होंने बताया, “अभी तक व्यक्ति की पहचान स्थापित नहीं हो पाई है और यह भी नहीं पता चला है कि उसने हार्दिक पटेल को थप्पड़ क्यों मारा? किसी ने अभी तक शिकायत नहीं दर्ज कराई है. इस घटना की जांच कर रहे हैं.”


ताज़ा ख़बरें