उन्नाव में जय श्रीराम का नारा लगाने से मना करने पर मदरसा छात्रों की पिटाई


unnao 3 madarsa students thrashed forced to chant jai shri ram accused arrested

 

उन्नाव जिले में कथित रूप से ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने से इनकार करने पर मदरसे के चार छात्रों से मारपीट का मामला सामने आया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) उमेश चंद्र त्‍यागी ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि एबी नगर स्थित मदरसा दारूल उलूम फैज-ए-आम में पढ़ने वाले चार छात्र 11 जुलाई को जीआईसी मैदान में क्रिकेट खेलने गये थे. वहां पहले से ही खेल रहे कुछ युवकों ने मदरसा छात्रों से ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने को कहा. इनकार करने पर उन्होंने उनकी बल्ले और स्टम्प से पिटाई कर दी.

उन्होंने बताया कि छात्रों ने मदरसा पहुंचकर आपबीती सुनाई. मदरसा के प्रधानाचार्य मौलाना निसार अहमद की तहरीर पर पुलिस ने आदित्य शुक्ला, क्रांति, कमल तथा एक अन्‍य अज्ञात युवक के खिलाफ धारा 323 (मारपीट), 352 (हमला), 504 (शांति भंग के लिये जबरन अपमान) और 506 (धमकाने) के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

उन्नाव की जामा मस्जिद के मौलाना नइम मिशबही ने बताया कि युवकों का फेसबुक आकाउंट देखने पर उन्हें पता लगा कि पीटने वाले युवकों का बजरंग दल से कनेक्शन है.

इस वारदात में मदरसे के चारों छात्रों को चोटें आईं हैं.

इस घटना को लेकर सुबह विभिन्‍न कथित हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने के विरोध में कोतवाली के बाहर हंगामा किया. तनाव देखते हुए प्रशासन ने शहर के प्रमुख मार्गों पर बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात कर दिया है. इलाके में फिलहाल शांति है.

सरकार ने स्पष्ट किया कि यह छात्रों के बीच कहासुनी की वजह से हुआ और इस दौरान कोई भी धार्मिक नारे नहीं लगवाए गए. घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ताज़ा ख़बरें