यूएन सुरक्षा परिषद ने पुलवामा हमले की निंदा की, जैश को ठहराया जिम्मेदार


Pakistan denied for terrorist attack

 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. परिषद ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

चीन ने भी परिषद के इस बयान पर हस्ताक्षर किए हैं. चीन का बयान पर हस्ताक्षर करना, इस मुद्दे में अब तक रही उसकी नीति में सीधे तौर पर बदलाव को दिखता है.

संयुक्त राष्ट्र के 15 शक्तिशाली देशों की इकाई ने अपने बयान में साफ तौर पर हमले का जिम्मेदार ठहराते हुए पाकिस्तान के आतंकी समूह जैश का नाम लिया है.

इस परिषद में चीन वीटो क्षमता वाला स्थायी सदस्य है. इससे पहले भारत की ओर से सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति से आतंकी संगठन जैश प्रमुख अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की मांग की जाती रही है. हालांकि चीन अपनी वीटो क्षमता का इस्तेमाल कर भारत की मांग के रास्ते में रोड़ा अटकाता रहा है.

सुरक्षा परिषद ने इस घटना के अपराधियों, साजिशकर्ताओं और उन्हें धन मुहैया कराने वालों को ‘इस निंदनीय कृत्य’ के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने की जरूरत पर जोर दिया. परिषद ने बयान जारी कर इसे न्याय के दायरे में लाने की भी बात कही है.

यूएनएससी ने बयान में कहा, ‘‘ सुरक्षा परिषद के सदस्य 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर में जघन्य और कायरान तरीके से हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करते हैं जिसमें भारत के अर्धसैनिक बल के 40 जवान शहीद हो गए थे और इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.”

बयान में आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरों में से एक बताया गया है.


ताज़ा ख़बरें