प्रयागराज में कुंभ स्नान के दौरान जनवरी से मार्च के बीच शादियां रद्द


Uttar Pradesh: Recommendation of responsibility for police officers in case of Mob lining

  PTI

योगी सरकार ने प्रयागराज में कुंभ स्नान के दौरान शादियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रयागराज में जनवरी से मार्च 2019 के बीच होने वाले कुंभ स्नान से एक दिन पहले और एक दिन बाद शादियां नहीं होंगी.

कुंभ में पांच मुख्य स्नान होंगे. इसमें से दो स्नान जनवरी में होंगे. पहला मकर संक्रांति और दूसरा स्नान पौष पूर्णिमा पर होगा. इसके बाद फरवरी में तीन स्नान होंगे, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा स्नान. मार्च में महाशिवरात्रि का स्नान होगा. आदेश के अनुसार इन प्रमुख स्नान से एक दिन पहले, स्नान के दिन और एक दिन बाद लोगों को शादी की तारीख बदलनी होगी.

आदेश की कॉपी सभी हॉल और होटलियरों को भेज दी गई है. जिसमें इस दौरान की सभी बुकिंग रद्द करने के लिए कहा गया है.

यूपी सरकार ने यह फैसला कुंभ के दौरान लाखों की संख्या में प्रयागराज आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए लिया है.

सरकार के इस फैसले से लोग कॉफी परेशान हो गए हैं. कम समय में शादी की तारीख आगे बढ़ना उनके लिए चुनौती भरा होगा.

योगी सरकार ने प्रयागराज में कुंभ के दौरान गंगा नदी साफ रखने के लिए 15 दिसंबर, 2018 से 15 मार्च, 2019 तक कानपुर के सभी चमड़े कारखानों को बंद करने का भी आदेश दिया है.


ताज़ा ख़बरें