अपराधियों के खिलाफ क्या लड़कियों की आवाज सुनी जाएगी-प्रियंका


up police baffled on the question asked by a girl over unnao rape case

 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांंधी वाड्रा ने बाराबंकी में एक छात्रा के पुलिस से सवाल किए जाने संबंधी खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘अगर कोई रसूख वाला-बड़ा इंसान कुछ गलत करता है तो उसके खिलाफ हमारी आवाज सुनी जाएगी क्या? ये बाराबंकी की छात्रा का बालिका जागरुकता रैली के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार से उठाया गया सवाल है.’

उन्नाव बलात्कार पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में राज्य की हर लड़की के मन में यही सवाल है कि अपराधियों के खिलाफ बोलने पर उसकी आवाज सुनी जाएगी या नहीं.

प्रियंका ने कहा, ‘‘यही सवाल आज उत्तर प्रदेश की हर महिला व बच्ची के मन में है. बीजेपी जवाब दो.’’

बाराबंकी के एक स्कूल में बुधवार 31 जुलाई को बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में एक छात्रा ने सवाल पूछा कि इस बात की क्या गारंटी है कि उसके साथ भी उन्नाव पीड़िता जैसा हादसा नहीं होगा.

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) आरएस गौतम ने कहा कि लड़कियों को हमेशा चौकन्ना रहना चाहिए. और अगर उन्हें महसूस हो कि उनके साथ कुछ गलत हुआ है तो उन्हें फौरन टौल-फ्री नंबर पर कॉल करना चाहिए.

इस पर छात्रा ने पूछा, ‘आपके कहने के मुताबिक अगर हमारे साथ कुछ गलत हुआ तो हम टोल फ्री नंबर पर फोन करके पुलिस को जानकारी दें. लेकिन, हम जिसकी शिकायत कर रहे हैं अगर उसे इस बात का पता चल गया और उसने मेरा एक्सीडेंट करा दिया, तो क्या होगा?’

छात्रा ने आगे पूछा, ‘पुलिस मेरी कैसी मदद करेगी? क्या विरोध करने पर मुझे न्याय मिलेगा? क्योंकि उन्नाव में विधायक ने लड़की का एक्सीडेंट करवा दिया जो कानूनी लड़ाई लड़ रही थी. और अब वह अपनी जिंदगी के लिए लड़ रही है.’

पिछले रविवार को सड़क हादसे में उन्नाव बलात्कार पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई थी. हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई. पीड़ित महिला और उसके वकील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


ताज़ा ख़बरें