केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दिया


upendra kushwaha resigns from modi government

 

मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्रीपरिषद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले आया है.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि कुशवाहा ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दिया है. अब वे एनडीए सरकार का हिस्सा नहीं रहेंगे. बताया जा रहा है कि कुशवाहा के इस कदम से बिहार में राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं.

कुशवाहा बीते कुछ समय से बीजेपी और उसके महत्वपूर्ण सहयोगी दल जेडीयू के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके निशाने पर थे.

बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर लंबे समय से कुशवाहा और बीजेपी के बीच खींचतान चल रही थी. बीजेपी ने 2019 के आम चुनावों में कुशवाहा की पार्टी रालोसपा को सिर्फ दो सीटें देने का संकेत दे रही थी.

जबकि कुशवाहा ज्यादा सीटों की मांग कर रहे थे.

दूसरी ओर भाजपा और जदयू के बीच बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति बनी है. कुशवाहा इसे लेकर काफी नाराज चल रहे थे. उनके इस्तीफे को लेकर काफी समय से अटकलें चल रही थी.

रालोसपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘कुशवाहा आज भाजपा से अपनी राह अलग करने की घोषणा कर सकते हैं. ’’

इस्तीफे के बाद कुशवाहा के विपक्ष से हाथ मिलने की संभावना जताई जा रही है.


ताज़ा ख़बरें