उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा


urmila matondakar has resigned from congress party

 

अभिनेत्री से नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वह इसी साल मार्च में कांग्रेस में शामिल हुई थीं.

उर्मिला मातोंडकर ने ‘पार्टी के भीतर की राजनीति’ को कांग्रेस छोड़ने की वजह बताई. इस तरह उनका राजनीतिक सफर सिर्फ पांच महीने में ही खत्म हो गया.

उन्होंने कहा, “मेरी राजनीतिक और सामाजिक संवेदनाएं इस बात की इजाजत नहीं देती कि मुंबई कांग्रेस में किसी बड़े लक्ष्य पर काम करने की जगह निहित स्वार्थी तत्व उनका इस्तेमाल पार्टी में अंदरूनी गुटबाजी से निपटने के लिए करें.”

उर्मिला की तरफ से जारी बयान में उन्होंने कहा कि वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकी हूं. मैंने तब इस्तीफा देने के बारे में सोचना शुरू कर दिया जब मेरे बार-बार प्रयास के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया और बाद में मैंने तब के मुंबई कांग्रेस के प्रमुख मिलिंद देवड़ा को पत्र लिखा था. इसके बाद मेरे पत्र को लीक कर दिया गया जो कि गोपनीय था. यह मेरे साथ विश्वासघात था.

कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर मुंबई से अपना उम्मीदवार बनाया था. हालांकि वो बीजेपी के गोपाल शेट्टी से चुनाव हार गई थीं.


ताज़ा ख़बरें