सोमालिया में अमेरिकी हमले में 13 चरमपंथियों की मौत


us airstrike in Somalia kills 13 al-Shabab extremists

 

अमेरिकी सेना ने सोमालिया में हवाई हमला कर प्रतिबंधित संगठन अल-शबाब ग्रुप के 13 चरमपंथियों को मार गिराया है. उसने ये कार्रवाई सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के बाहरी इलाकों में की है.

अमेरिका सेना की अफ्रीका कमांड के मुताबिक ये हवाई हमला गंदार्शे के आस-पास के इलाकों में किया गया. ये जगह राजधानी मोगादिशू से करीब 30 मील दूर है. आधिकारिक सूत्रों द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़ा हुए अल-शबाब ग्रुप ने गंदार्शे के इस इलाके पर कब्जा जमा रखा है. बयान के मुताबिक चरमपंथी इसी इलाके से ही राजधानी मोगादिशू पर गोलाबारी कर रहे थे.

बीते दिसंबर में अमेरिका ने सोमालिया में लगभग आधा दर्जन बार हवाई गोलाबारी की थी. इन हमलों में 62 चरमपंथियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. इस दौरान चरमपंथी सोमालिया के आर्मी बेस पर हमला करने की फिराक में थे.

‘हार्न ऑफ अफ्रीका’ के उपनाम से मशहूर इस अफ्रीकी देश में इस साल ये 10वां अमेरिकी हवाई हमला है. बीते साल अमेरिका सेना ने 50 से अधिक ऐसी कार्रवाईयां की थीं. अमेरिका, सोमालिया में नवंबर 2016 से ही हवाई हमला कर रहा है.

सोमालिया की गिनती दुनिया के सबसे अधिक आतंकवाद प्रभावित देशों में होती है. फिलहाल ये देश चरमपंथी संगठन अल-शबाब से लड़ रहा है. इस लड़ाई में अमेरिका सोमालिया की मदद कर रहा है.

साल 1993 में सोमालिया में एक सैन्य कार्रवाई के दौरान 18 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे, तब से अमेरिका यहां सीधी कार्रवाई करने से बच रहा था. लेकिन ट्रंप के शासन में आने के बाद से अमेरिकी सैन्य बलों को सोमालिया में कार्रवाई की छूट दे दी गई है.


ताज़ा ख़बरें