अमेरिका ने जूलियन असांज पर लगाए जासूसी के नए आरोप


Assange will fight legal battle against extradition in US

 

अमेरिका के विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज पर जासूसी अधिनियम के तहत 17 नए आरोप लगाए हैं.

अमेरिकी न्याय विभाग का आरोप है कि असांज ने गैरकानूनी रूप से वर्गीकृत स्रोतों के नाम प्रकाशित किए और वर्गीकृत जानकारी हासिल करने के लिए पूर्व सेना के खुफिया विश्लेषक चेल्सी मैनिंग के साथ मिलकर साजिश रची.

न्याय विभाग द्वारा असांजे के खिलाफ एक आपराधिक मामले को हटाने के बाद यह मामला दर्ज किया गया.

असांज पर अफ़ग़ानिस्तान और इराक युद्ध के बारे में सैकड़ों अमेरिकी सैन्य रिपोर्टों के विकीलीक्स द्वारा 2010 में लीक करने का आरोप लगाया गया था. उनके ऊपर सरकारी कंप्यूटर तक पहुंच प्राप्त करने के लिए मैनिंग के साथ साजिश रचने का आरोप लगाया गया था.

उन पर अब तक 18 क्रिमिनल केस हो चुके हैं और इनमें दोषी पाए जाने पर उन्हें लंबी सजा हो सकती है.

असांजे के अमेरिकी वकील बैरी पोलाक ने कहा, “ये अभूतपूर्व आरोप जूलियन असांज के आपराधिक अभियोजन के खतरे की गंभीरता को प्रदर्शित करते हैं और ये सभी पत्रकारों को अमेरिकी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जनता को सूचित करने के प्रयास में हैं.”

मैनिंग को मई 2010 में गिरफ्तार किया गया था और 2013 में कोर्ट ने उन्हें जासूसी के मामले में दोषी करार दिया था. इस मामले का कनेक्शन 2010 में हुए विकीलिक्स के खुलासे से था.

कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कहा कि विदेश विभाग ने असांजे से इस तरह के स्रोतों की पहचान उजागर नहीं करने की गुहार लगाई थी, लेकिन विकीलिक्स ने इस चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया था.


ताज़ा ख़बरें