अमेरिका ने रद्द की पश्चिम-एशिया से गुजरने वाली सभी हवाई उड़ानें


US FAA prohibits operators from flying over some Iran-controlled air-space

  commons.wikimedia.org

अमेरिकी फेडरल एवियेशन (एफएए) ने एक आपातकालीन आदेश जारी करते हुए अमेरिकी एयरलाइनों के ओमान खाड़ी और तेहरान के नियंत्रण वाले एयरस्पेस के ऊपर से उड़ान भरने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है.

उसने यह कदम ईरान द्वारा कल एक अमेरिकी ड्रोन को मार गिराने के बाद सुरक्षा उपायों के तहत उठाया है.

एफएए ने एयरलाइनों को आगाह करते हुए कहा है कि जिस समय ईरान ने अमेरिकी ड्रोन को निशाना बनाया, उस समय एक सवारी विमान महज उस ड्रोन से 45 मील की दूरी पर था. इसके अलावा भी बहुत से सवारी विमान उस समय आस-पास उड़ रहे थे.

वहीं एफएफए के इसी आदेश के तहत अमेरिकी एयरलाइन यूनाइटेड एयरलाइंस ने अपने न्यू जर्सी हवाई अड्डे से मुम्बई आने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है.

एफएफए ने सवारी विमानों की सुरक्षा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि वह मध्य-पूर्व में अमेरिका और ईरान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव और सैन्य गतिविधियों से चिंतित है. उसने जोड़ा कि क्षेत्र से बहुत से सवारी विमान उड़ते हैं और ईरान बगैर किसी चेतावनी के लम्बी दूरी तक वार करने वाली मिसाइलें दाग रहा है. इससे सवारी विमानों की सुरक्षा पर खतरा खड़ा हो गया है.

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इसे ईरान की ‘बहुत बड़ी गलती’ बताया था. संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि सभा की प्रवक्ता नैन्सी पेलोसी ने भी स्वीकार किया था कि ईरान के साथ स्थिति ‘खतरनाक’ हो चुकी है. राष्ट्रपति के सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन मामले को समझने के लिए इजराइल की यात्रा पर हैं.


ताज़ा ख़बरें