आपातकाल की घोषणा खारिज करने की तैयारी में अमेरिकी संसद


trump ask ukraine's president probe against political rival joe biden

 

रिपब्लिकन नेतृत्व वाली अमेरिकी सीनेट मेक्सिको की सीमा पर दीवार खड़ा करने के लिए धोषित की गई राष्ट्रीय आपातकाल को नामंजूर करने को पूरी तरह से तैयार है. अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की ओर से की गई थी.

रिपब्लिकन नेता मिच मैककोनेल ने कहा कि सीनेट के इस फैसले के चलते राष्ट्रपति को पहली बार वीटो शक्ति का इस्तेमाल करने पर मजबूर होना पड़ेगा.

डेमोक्रेट्स के नियंत्रण वाले अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने नामंजूरी के कथित प्रस्ताव को पारित कर सीनेट के पास भेज दिया है. सीनेट में आने वाले दिनों में इसपर मतदान हो सकता है.

सीनेट के रिपब्लिकन्स के पास 47 के मुकाबले 53 मत हैं. लेकिन इनमें से चार ने अब घोषणा की है कि वे ट्रंप को रोकने के लिए डेमोक्रेट्स के साथ वोट करेंगे.

ट्रंप अमेरिकी-मेक्सिको सीमा पर एक दीवार खड़ा करना चाहते हैं. इसके मद्देनजर धन प्राप्त करने के लिए संसद की मंजूरी लिए बिना ही इस कदम पर आगे बढ़ने पर विचार कर रहे हैं.

राष्ट्रपति का कहना है कि इस दीवार के निर्माण से अवैध आव्रजन और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने में मदद मिलेगी.

ट्रंप के खिलाफ वोट करने की घोषणा करने वाले दूसरे रिपब्लिकनों ने उनके इस कदम पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने तर्क दिया है कि यह कार्यकारी अधिकारों को विस्तार देने का आक्रामक प्रयास है.

इस कदम के विरोध में सीनेटर रैंड पॉल के शामिल हो जाने के बाद नामंजूरी का यह प्रस्ताव अब ट्रंप को भेजा जाएगा. इससे राष्ट्रपति के आगे ऐसी पेचीदा स्थिति पैदा हो जाएगी कि उन्हें इस कदम पर अपनी वीटो शक्ति का इस्तेमाल करना पड़ेगा. और संसद के स्पष्ट विरोध में काम करना पड़ेगा.

हालांकि ट्रंप के वीटो को निरस्त करने के लिए फिर प्रत्येक चैंबर को दो तिहाई बहुमत की जरूरत पड़ेगी जो बेहद मुश्किल काम है.


ताज़ा ख़बरें