अमेरिकी संसद ने ट्रम्प के वकील गुइलानी को दस्तावेजों के साथ किया तलब


Trump terminates preferential trade status for India under GSP

 

अमेरिकी संसद के डेमोक्रेटिक नेताओं ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के निजी वकील रुडी गुइलानी को सम्मन जारी कर यूक्रेन से संबंधित दस्तावेज साथ लेकर आने के लिए कहा है. यह राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की औपचारिक कार्यवाही को तेज करने की कवायद का हिस्सा है.

सदन की खुफिया समिति के अध्यक्ष एडम शिफ और जांच कर रहे दो अन्य समितियों के अध्यक्षों ने गुइलानी को पत्र लिखा कि सम्मन के चलते आपको 15 अक्टूबर 2019 तक दस्तावेज पेश करने पड़ेंगे.

अध्यक्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के संभावित उम्मीदवार जो बिडेन और उनके बेटे के खिलाफ ‘‘राजनीति से प्रेरित जांच’’ शुरू कराने के लिए ट्रम्प द्वारा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर कथित तौर पर दबाव डालने की कोशिश में शामिल गुइलानी और उनके तीन साथियों से सभी दस्तावेज मांग रहे हैं.

यूक्रेन का यह मामला अब महाभियोग के केंद्र में है. हालांकि ट्रम्प ने इसे उन्हें जानबूझकर निशाना बनाना बताया है.

गौरतलब है कि न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर गुइलानी ने पिछले सप्ताह लाइव टेलीविजन पर यह स्वीकार किया था कि ट्रम्प के वकील के तौर पर उन्होंने यूक्रेन सरकार से पूर्व उप राष्ट्रपति बिडेन को निशाना बनाने के लिए कहा था.

वहीं, गुइलानी को तलब किए जाने पर ट्रम्प ने 30 सितंबर को डेमोक्रेटिक सांसदों पर निशाना साधा.

डेमोक्रेटिक सांसद एडम शिफ पर बरसते हुए ट्रम्प ने कहा कि उन्हें ‘‘राजद्रोह’’ के लिए गिरफ्तार कर लेना चाहिए. एक चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार, ऐसे अमेरिकियों की संख्या बढ़ रही है जो सत्ता के दुरुपयोग के लिए राष्ट्रपति को पद से हटाने का समर्थन कर रहे हैं.

ट्रम्प ने उस व्हिसलब्लोअर पर भी निशाना साधा जिसने यूक्रेन के नेता के साथ फोन पर उनकी बातचीत के बारे में शिकायत की थी. इस शिकायत के कारण ही पिछले सप्ताह डेमोक्रेटिक सांसदों के नेतृत्व वाली प्रतिनिधि सभा में महाभियोग की प्रक्रिया शुरू हुई.


ताज़ा ख़बरें