महाभियोग मुकदमे में डोनल्ड ट्रंप को सीनेट ने किया बरी


US senate acquits donald trump of impeachment

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लगे सत्ता के दुरुपयोग के आरोप सीनेट में खारिज हो गए हैं. रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाले सीनेट ने शक्ति के दुरुपयोग के आरोप को 52-48 के अंतर से खारिज किया तो कांग्रेस (संसद) की कार्रवाई बाधित करने के आरोप से 53-47 वोट के अंतर से मुक्त घोषित किया.

रिपब्लिकन मिट रोमनी ने पद के दुरुपयोग के मामले में ट्रम्प के खिलाफ वोट डाला लेकिन कांग्रेस की कार्रवाई बाधित करने के मामले में उन्होंने ट्रम्प को बरी करने के पक्ष में वोट दिया.

यह तय माना जा रहा था कि रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाले सीनेट में वह खुद को निर्दोष घोषित करा लेंगे. हालांकि, सीनेट में महाभियोग खारिज होने के बावजूद डेमोक्रेटिक पार्टी नीत जांच समाप्त नहीं होगी लेकिन इससे ट्रंप को और चार साल दोबारा व्हाइट हाउस पर काबिज होने के अभियान में बढ़त मिलेगी.

ट्रंप को महाभियोग के मुकदमे में दोषी साबित करने और पद से हटाने के लिए सीनेट में दो-तिहाई मतों की जरूरत थी.

ट्रंप पर आरोप था कि उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में संभावित प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन समेत अपने घरेलू प्रतिद्वंद्वियों की छवि खराब करने के लिए यूक्रेन से गैरकानूनी रूप से मदद मांगी.

ट्रंप के खिलाफ भ्रष्टाचारों के आरोपों की कई हफ्ते तक जांच के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाले निम्न सदन प्रतिनिधि सभा ने दिसंबर में पद के दुरुपयोग और कांग्रेस (संसद) की कार्रवाई बाधित करने का अभियोग राष्ट्रपति पर लगाया था.


Big News