ट्रंप महाभियोग: यूक्रेन में अमेरिका के विशेष दूत का इस्तीफा


us special envoy  to ukraine resigns from the post as impeachment crisis deepens

 

यूक्रेन में अमेरिका के विशेष दूत कुर्त फॉल्कर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक उन्होंने यह कदम ट्रंप को लेकर गहराते महाभियोग संकट के बाद उठाया है.

फॉल्कर कांग्रेस की समितियों के समक्ष प्रस्तुत होने वाले थे.

व्हीसिलब्लोअर ने अपनी शिकायत में फॉल्कर का जिक्र किया था. उनपर आरोप है कि उन्होंने ट्रंप की मांग के तहत यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की मदद की थी.

यह खबर सबसे पहले एरिजोना के छात्रों के अखबार द स्टेट प्रेस में शुक्रवार को छपी थी.

इससे पहले कांग्रेस ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को एक उपस्थिति पत्र जारी किया था. कांग्रेस ने माइक को आदेश दिया था कि सभी दस्तावेज जिसमें यूक्रेनी सरकार के साथ राष्ट्रपति ट्रंप और उनके वकील की बातचीत हुई है, वह सब जमा करें.

इस बात का खुलासा इसी हफ्ते हुआ कि फॉल्कर ने ट्रंप के निजी वकील रूडी गुलियानी और यूक्रेन के राष्ट्रपति से संबंधित अधिकारी की मुलाकात तय करने में मदद की थी.  2020 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ट्रंप के संभावित प्रतिद्वंद्वी हैं.


Big News