हुवावेई को अमेरिकी बाजार से प्रतिबंधित करने के फैसले पर चीन ने दी चेतावनी


us threatens huawei to retaliate

 

दुनिया की सबसे बड़ी दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी हुवावेई को अमेरिकी बाजार से प्रतिबंधित करने के फैसले पर चीन ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है. चीन ने कहा कि वह अपनी कंपनियों के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा.

ट्रंप के कदम पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि चीन अपनी कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए कदम उठाएगा.

लू कांग ने कहा, ” हमने अमेरिका के वाणिज्य विभाग के फैसले पर गौर किया है. चीन ने हमेशा अपनी कंपनियों को निर्यात नियंत्रण में कानूनों और नियमों का पालन करने और अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करने के लिए कहा है. हमने वैश्विक कारोबार में हमेशा उनसे अन्य देशों के नियमों का पालन करने को कहा है.”

उन्होंने कहा, ” हम घरेलू कानून और गतिविधियों के आधार पर अन्य देशों के अनुचित प्रतिबंधों के खिलाफ रहे हैं. हम अमेरिका से इस तरह की गतिविधियों को रोकने और बेहतर कारोबारी सहयोग स्थापित करने का आग्रह करते हैं. चीन अपने कारोबारों से जुड़े कानूनी अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा.”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 मई को अमेरिकी कंपनियों को विदेश में निर्मित दूरसंचार उपकरणों को लगाने से रोकने के लिए सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए. यह कदम हुवावेई को अमेरिकी नेटवर्क से दूर रखने के उद्देश्य से उठाया गया है.


ताज़ा ख़बरें