जांच से भागने पर ही किया जाए लुक आउट सर्कुलर का इस्तेमाल: हाई कोर्ट


jilting a lover is not a crime says delhi high court

 

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) का इस्तेमाल तभी किया जाना चाहिए जब कोई व्यक्ति जांच से भाग रहा हो, क्योंकि यह यात्रा से रोके गए नागरिक के मौलिक अधिकारों को गंभीर रूप से प्रभावित करता है.

हाई कोर्ट ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एक पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) को ब्रिटेन लौटने की इजाजत देते हुए यह व्यवस्था दी है.  किंगफिशर एयरलाइंस के खिलाफ एक मामला सहित सीबीआई की ओर से दर्ज किए गए दो मामलों के सिलसिले में पीएनबी के पूर्व सीएमडी को एक साल से ज्यादा समय तक ब्रिटेन जाने से रोक कर रखा गया था.

कोर्ट ने कहा, ‘‘एलओसी बहुत आवश्यक स्थिति में ही इस्तेमाल करने के लिए है, जिसमें किसी व्यक्ति को जांच की प्रक्रिया से भागते पाया गया हो. जांच एजेंसी को एलओसी का इस्तेमाल करते वक्त हर पहलू से विचार करना चाहिए, क्योंकि इसका इस्तेमाल करने पर यात्रा से रोके गए नागरिक के मौलिक अधिकार गंभीर रूप से प्रभावित होते हैं’’

अदालत ने अब ब्रिटेन में रहने वाले पीएनबी के पूर्व सीएमडी और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के पूर्व डिप्टी गवर्नर के सी चक्रवर्ती को अपने परिवार के पास लौटने की इजाजत दे दी है.  हालांकि, अदालत ने उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल के यहां एक करोड़ रुपए की सावधि जमा (एफडी) की रसीद जमा करने और अपने प्रस्थान के पांच हफ्ते के भीतर लौट आने का हलफनामा देने को कहा. उन्हें एक व्यक्ति का मुचलका बांड भी देना होगा.

अपने आदेश में हाई कोर्ट ने कहा कि अगर चक्रवर्ती उपरोक्त शर्तें पूरी कर देते हैं तो आव्रजन अधिकारी पांच हफ्ते के लिए उनके विदेश जाने में कोई बाधा पैदा नहीं करेंगे.


ताज़ा ख़बरें