उत्तर प्रदेश: दलित युवक की जिंदा जलाकर हत्या, सदमे में मां ने भी तोड़ा दम


uttar pradesh dalit youth burnt alive by family members of obc woman

  प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के हरदोई के एक गांव में रविवार को 22 साल के दलित युवक को कथित रूप से जिंदा जला दिया गया. खबर के मुताबिक मृत युवक और 21 वर्षीय युवती शिवानी गुप्ता एक दूसरे से प्रेम करते थे. युवती और उसके रिश्तेदारों पर युवक की हत्या का आरोप है.

अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि “युवक का नाम मोनू कुमार था. वो अपनी पड़ोसी शिवानी गुप्ता से प्रेम करता था. शिवानी भदैचा गांव में अपने बुआ-फूफा के साथ रहती थी. शानिवार को मोनू की मां रामबेटी बीमार हो गई, जिसके बाद रामबेटी को जिला अस्पताल में भार्ती कराया गया. इस बीच मोनू के पिता मिथिलेस ने उसे कुछ पैसे लेने घर भेजा. जानकारी के अनुसार जब मोनू गांव पहुंचा तो वे शिवानी से मिलने उसके घर गया. जहां शिवानी के घरवालों ने दोनों को साथ देख लिया. जिसके बाद मोनू को चारपाई से बांध उस पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी.”

उन्होंने आगे कहा, “जब मोनू के परिवार वालों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मोनू को अस्पताल पहुंचा गया, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल के रास्ते में ही मोनू की मौत हो गई.”

बताया जा रहा है कि इस मामले की जानकारी युवक की मां को मिली तो वह सदमे में आ गईं और उन्होंने भी दम तोड़ दिया.

पुलिस ने लड़की समेत लड़की के फुफा, लड़की की बुआ और गांव के दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. हरदोई के पुलिस स्टेशन के अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 147 (दंगा), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) और एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.


ताज़ा ख़बरें