उत्तर प्रदेश : सीजेएम कोर्ट में गोलीबारी से एक की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल


uttar pradesh firing in cjm court one dead two police officials are injured

 

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में गोलीबारी हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो पुलिसकर्मियों सहित तीन लोग घायल हो गए.

पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि हत्या मामले के दो आरोपियों को सीजेएम की अदालत में पेशी पर लाया गया था. इस दौरान तीन शार्प शूटरों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया.

त्यागी ने बताया कि एक आरोपी की गोली लगने से अदालत कक्ष में ही मौत हो गयी जबकि दूसरा आरोपी और दो पुलिसकर्मी घायल हो गये.

उन्होंने बताया कि सीजेएम सुरक्षित बच गए. हमलावरों का पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के अनुसार लगभग छह माह पहले थाना नजीबाबाद में प्रापर्टी डीलर हाजी एहसान और उसके भांजे की ऑफिस में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मुख्य आरोपी शाहनवाज ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था.

पुलिस ने बताया कि शाहनवाज और उसके साथी सहअभियुक्त जब्बार को तिहाड़ जेल से यहां सीजेएम योगेश कुमार की अदालत में पेश किया जा रहा था कि इसी दौरान तीन हमलावर अदालत में घुस गए और उन्होंने शाहनवाज की गोली मारकर हत्या कर दी.

उन्होंने बताया कि अभियुक्त जब्बार को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है. इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.


ताज़ा ख़बरें