उत्तर प्रदेश: उपचुनाव में रालोद उम्मीदवार का नामांकन खारिज


Uttar Pradesh: Rld candidate nomination rejected in the by-election

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ जनपद के इगलास विधान सभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की उम्मीदवार सुमन दिवाकर का नामांकन खारिज कर दिया गया है. राष्ट्रीय लोकदल ने चुनाव आयोग के इस कदम का विरोध करते हुए कहा कि प्रदेश में अघोषित इमरजेंसी है.

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि प्रशासन ने हीलाहवाली के साथ साथ नामांकन दाखिल करते समय 2.55 बजे प्रस्तावक को रिटर्निंग अधिकारी के कमरे में घुसने नहीं दिया. प्रस्तावक के पास उम्मीदवार का बी फार्म था.

रालोद प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि रिर्टनिंग अधिकारी के सामने उत्तर प्रदेश के चुनाव आयोग की नियमावली भी पेश की गयी जिसमें बी फार्म की उपलब्धता नामांकन की अन्तिम तारीख को 5 बजे तक भी जमा करने का प्रावधान स्पष्ट रूप से अंकित है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इगलास विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार सहयोगी का नाम उनके गांव की मतदाता सूची के साथ-साथ शहर की भी मतदाता सूची में दर्ज हैं जोकि चुनाव आयोग की नियमावली के खिलाफ है. स्थानीय प्रशासन ने इस बात को दरकिनार करते हुए बीजेपी उम्मीदवार के पर्चा को वैध घोषित कर दिया जिससे साफ पता चलता है कि पूरा प्रशासन प्रदेश सरकार के इशारे पर ही नहीं बल्कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के रूप में कार्य कर रहा है. ऐसे में निष्पक्ष चुनाव की बात करना बेइमानी है.

रालोद के पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी ने विरोध स्वरूप तुरंत ही रिटर्निंग अधिकारी के सामने धरना दिया और सायं काल में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅक्टर मसूद अहमद ने चुनाव पर्यवेक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई.


ताज़ा ख़बरें