वडोदरा: छात्रों को अनुच्छेद 370 के खिलाफ रैली में शामिल होने का निर्देश


vadodara ms university directs students to take part in rally

 

वडोदरा के एमएस विश्वविद्यालय ने 15 सितंबर को अपने छात्रों से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समर्थन में आयोजित रैली में शामिल होने का निर्देश दिया.

छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से व्हाट्सएप संदेश मिला. इस संदेश में विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से ‘अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समर्थम में’ और ‘राष्ट्र निर्माण’ के लिए वडोदरा नागरिक समिति द्वारा आयोजित ‘भारत एकता रैली’ में शामिल होने का निर्देश दिया.

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एनके ओझा ने कहा, ‘हमने छात्रों और स्टाफ सदस्यों को रैली में शामिल होने के लिए व्हाट्सएप संदेश भेजा.’

इस रैली को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हरी झंडी दिखाई. विश्वविद्यालय में करीब 40 हजार छात्र हैं. यहां 30 कश्मीरी छात्र भी हैं.

बीजेपी से जुड़े विश्वविद्यालय के एक सिंडीकेच सदस्य ने बताया, ‘हमने प्रत्येक छात्र को कम से कम दो बार व्हाट्सएप संदेश भेजा. ये रैली एक अच्छे उद्देश्य के लिए थी और हमने प्रत्येक छात्र और स्टाफ सदस्य से इसमें स्वेच्छा से शामिल होने को कहा था. किसी को भी जबरन इसमें शामिल होने के लिए नहीं कहा गया.’

वहीं कांग्रेस के एक सदस्य कपिल जोशी ने विश्वविद्यालय प्रशासन के इस कदम की निंदा करते हुए कहा कि प्रशासन को इस तरह के आदेश देने की जगह सार्वजनिक सभा आयोजित करने की घोषणा करनी चाहिए थी ताकि इसमें रुचि रखने वाले स्वेच्छा से हिस्सा ले पाते.

रैली को संबोधित करते हुए विजय रूपाणी ने अनुच्छेद 370 हटाने के कदम को ऐतिहासिक बताते हुआ कहा कि देश विरोधी लोग इस कदम को पचा नहीं पा रहे हैं.


Big News