भीमा कोरेगांव: वरवर राव और सुरेंद्र गाडलिंग को यरवदा जेल भेजा जाएगा


Varavara Rao and Surendra Gadling both accused on judicial remand

 

भीमा कोरेगांव मामले पर फैसला सुनाते हुए महाराष्ट्र के अहेरी कोर्ट ने वरवर राव और सुरेंद्र गाडलिंग को यरवदा जेल वापस भेजने का निर्णय लिया है. कोर्ट ने उन्हें न्यायिक रिमांड में रखा है.

तेलगू कवि और लेखक वरवर राव को पुणे पुलिस ने माओवादियों से कथित तौर पर संबंध होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. महाराष्ट्र पुलिस ने राव समेत पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था.

वरवर राव के अलावा इनमें अरुण फरेरा, वर्णन गोंसाल्विस , सुधा भारद्वाज और गौतम नवलखा थे. इन्हें भीमा कोरेगांव मामले में 28 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.

वहीं पुणे सेशंस कोर्ट ने इसी महीने अरुण फरेरा, वर्णन गोंसाल्विस , सुधा भारद्वाज को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इससे पहले कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी और तीनों तक नजरबंद का आदेश दिया था.

भीमा कोरेगांव में भड़की हिंसा में एक की मौत हो गई थी, जिसके बाद महाराष्ट्र के कई जिलों में हिंसा फैल गई थी.

पिछले साल जनवरी 2018 में भीमा कोरेगांव में हिंसा भड़की थी.


ताज़ा ख़बरें