माफियाओं को सरकार का संरक्षण : गहलोत


Vasundhara Government is protector of Mafia Raj in Rajasthan told Ashok Geholt in Election Campaign

 

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधा है. उन्होनें राजे की अगुवाई वाली भाजपा सरकार पर शराब, भू और बजरी माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के लिए राम मंदिर केवल चुनावी मुद्दा है.

गहलोत ने कहा कि,‘‘राजस्थान में पहले किसी भी सरकार ने किसी माफिया को संरक्षण नहीं दिया था. लेकिन वसुंधरा राजे सरकार ने ऐसा किया है. उनके राज में अधिकारियों की रजामंदी के चलते जमीन, शराब और बजरी माफिया फला फूला. मेरा आरोप है कि इसका पैसा ऊपर तक पहुंचता है’’

कांग्रेस महासचिव गहलोत जोधपुर की सरदारपुरा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. वे राज्य के मेवाड़ इलाके में पार्टी प्रचार में जुटे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘राजे अपनी पार्टी के अध्यक्ष को झुककर प्रणाम कर रही हैं लेकिन वे पांच साल में कभी जनता से नहीं मिलीं. शाह के सामने झुकने से अच्छा होता अगर वह राजस्थान की जनता की परवाह करती जिसने 2013 में उन्हें बहुमत दिया.”

गहलोत ने राजे पर राज्य की जनता से धोखा करने आरोप लगाया. गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार ने पांच साल में उन योजनाओं को केवल कमजोर ही किया जो पहले कांग्रेस सरकार ने शुरू की थीं. इसके साथ ही सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण परियोजनों को रोक भी दिया.

कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘कांग्रेस सरकार के शासन में, मनरेगा में 25 लाख लोग काम करते थे. अब यह संख्या घटकर सिर्फ 2.5 लाख रह गयी है.”

गहलोत के अनुसार राजे सरकार ने रिसर्जेंट राजस्थान पर करोड़ों रुपये खर्च किए और अब सरकार को यह बताना चाहिए कि बीते पांच साल में राज्य में कुल कितना निवेश हुआ.

रिसर्जेंट राजस्थान सम्मेलन 2015 में हुआ था ताकि राज्य में ज्यादा निवेश लाया जा सके. अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर गहलोत ने कहा कि भाजपा के लिए यह केवल चुनावी मुद्दा भर है.

उन्होंने कहा,‘‘भाजपा केवल चुनावों में ही भगवान राम का नाम लेती है. उनका आम जनता के सामने भंडाफोड़ हो चुका है.’

विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत गहलोत चुनावी सभाएं कर रहे हैं. राज्य में मतदान सात दिसंबर को होना है.


ताज़ा ख़बरें