कठुआ दुष्कर्म: दस जून को आ सकता है फैसला


gangrape with minor at Ongole in Andhra Pradesh

 

पिछले साल जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और फिर उसकी निर्मम हत्या के मामले में सुनवाई 3 जून को पूरी हो गई. इस मामले में फैसला 10 जून को आ सकता है. मामले में गांव के प्रधान समेत आठ लोग आरोपी हैं.

विशेष सरकारी अभियोजक जे के चोपड़ा ने बताया कि जिला और सत्र न्यायाधीश तेजविंदर सिंह ने घोषणा की है कि इस मामले में वे 10 जून को फैसला सुना सकते हैं.

इस मामले में पंजाब के कठुआ के जिला और सत्र न्यायालय में पिछले साल जून के पहले सप्ताह में बंद कमरे में सुनवाई शुरू हुई थी. अब लगभग एक साल बाद इस मामले में सजा सुनाये जाने की संभावना है.

इस मामले में पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र के अनुसार 10 जनवरी 2018 को अगवा की गई आठ साल की बच्ची को कठुआ जिले के एक गांव के मंदिर में बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया गया था. आरोपपत्र के अनुसार उसे चार दिन तक बेहोश रखा गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था.

इस पूरे मामले में दो पुलिस अधिकारियों दीपक खजुरिया और सुरेंद्र वर्मा को भी गिरफ्तार किया गया था. उनके ऊपर पैसे लेकर सबूत नष्ट करने का आरोप है. अधिकारियों के अलावा हेड कांस्टेबल तिलक राज और सब-इंस्पेक्टर आनंद दत्ता को भी गिरफ्तार किया गया था.


ताज़ा ख़बरें