बीजेपी नेता का ईवीएम में सेटिंग का दावा करने वाला वीडियो वायरल


Video of BJP leader claiming setting in EVM is viral

 

हरियाणा में सोमवार को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले असांध सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बख्शीश सिंह विर्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह कथित रूप से लोगों से यह कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘आप कोई भी बटन दबाओगे, वोट कमल के फूल को ही जाएगा.’

हालांकि, बख्शीश सिंह ने इस वीडियो को गलत बताते हुए कहा कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है.

बीजेपी प्रत्याशी बख्शीश सिंह विर्क का यह वीडियो असांध विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान का बताया जा रहा है.

वीडियो में बख्शीश सिंह मतदाताओं से कथित रूप से यह कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘चाहे कोई भी बटन दबा लेना, वोट बीजेपी के खाते में ही जाएगा.’

वीडियो में बख्शीश सिंह पंजाबी भाषा में कथित रूप से कह रहे हैं, ‘आज अगर आपने गलती की तो पांच साल भुगतोगे. हमें यह भी पता चल जाएगा कि किसने कहां पर वोट डाला है. अगर कहोगे तो बता भी देंगे. मोदी जी और मनोहर लाल की नजरें बहुत तेज हैं. आप वोट कहीं भी डालना निकलनी फूल की ही है… हमने मशीनों में पुर्जे फिट किए हैं.’

हालांकि, इस वायरल वीडियो को बख्शीश सिंह ने गलत बताया और कहा कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है.

बीजेपी विधायक की इस कथित टिप्पणी को जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता दुष्यंत चौटाला, कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने शर्मनाक बताया है.

अशोक तंवर ने कहा कि वह तो पहले ही इसकी आशंका जता चुके हैं. बीजेपी उम्मीदवार का बयान ईवीएम में गड़बड़ी की बात को और पुख्ता करता है.


Big News