बैंकों का पूरा पैसा लौटाने को तैयार हूंः विजय माल्या


bank defaulter vijay mallya ready to repay loan

  PTI

भारतीय बैंकों से कर्ज लेकर देश छोड़ने वाले उद्योगपति विजय माल्या ने कहा है कि वह बैंकों से लिया सारा मूल धन वापस करना चाहते हैं. माल्या ने ट्वीट कर कहा कि वो पब्लिक का 100 प्रतिशत रूपया वापस देने को तैयार हैं.

माल्या ने कहा, “हमने 30 साल तक भारत के सबसे बड़े एल्कोहल ग्रुप का संचालन किया है. इस दौरान हमने हजारों रुपये राजस्व के रुप में चुकाए हैं. किंगफिसर एयरलाइन ने इसमें अच्छा योगदान दिया, एक कामयाब एयरलाइन का दुखद अंत हुआ पर इसके बाद भी मैं बैंकों का पैसा वापस करना चाहता हूं.”

माल्या ने कहा कि मीडिया और राजनेताओं ने उन्हें डिफॉल्टर की तरह पेश किया. उन्होंने कहा कि, “यह सब झूठ है और वो इसके खिलाफ न्यायिक कार्रवाई करेंगे. मैंने इससे पहले कर्नाटक कोर्ट को पूरे रुपये भुगतान करने की पेशकश की थी, पर उसके बारे में कोई बात नहीं हो रही है. यह दुखद है.”

उन्होंने कहा कि, “सबसे जरूरी है पब्लिक का पैसा, जो मैं 100 प्रतिशत देने को तैयार हूं. मैं बैंक और सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह मेरे अनुरोध को गंभीरता से लें.”

माल्या पर भारतीय बैंको का 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज है. उन्हें भारतीय बैंकों का कर्ज ना चुकाने और देश छोड़ कर जाने के बाद डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया था. भारत ने माल्या को भगोड़ा घोषित किया हुआ है.


ताज़ा ख़बरें