वेदांता में नौकरी की मांग पर हिंसक झड़प, दो की मौत


villagers-protesting-against-vedanta-burnt-alive-security-personnel

  http://energyinfrapost.com

ओडिशा के कालाहांडी जिले में वेदांता एल्युमिनियम रिफाइनरी के पास हुए संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई. ख़बरों के अनुसार, संघर्ष में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हुई तो वहीं  एक प्रदर्शनकारी को भी अपनी जान गंवानी पड़ी.

नौकरी की मांग कर रहे स्थानीय लोगों ने 18 मार्च को रिफाइनरी परिसर में घुसने की कोशिश की जिसके बाद संघर्ष भड़क गया था. पुलिस ने बताया कि ओडिशा औद्योगिक सुरक्षा बल (ओआईएसएफ) के कर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई इस भिड़ंत में 20 लोग जख्मी भी हुए.

कालाहांडी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बी गंगाधर ने बताया कि रेंगोपाली और आस-पास के गांवों के निवासी लंजीगढ़ में रिफाइनरी के पास नौकरी एवं अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

पुलिस ने बताया कि वे कंपनी की ओर से चलाए जा रहे स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला कराने और रिफाइनरी में स्थानीय युवकों को नौकरी देने की भी मांग कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने रिफाइनरी परिसर में घुसने की कोशिश की लेकिन वहां तैनात ओआईएसएफ के कर्मियों ने उन्हें रोक लिया, जिसके विरोध में प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने लाठियों से भीड़ को खदेड़ा और करीब 20 लोग जख्मी हो गए. बाद में एक घायल की अस्पताल में मौत हो गई.

उसकी पहचान दानी पत्रा (35) के तौर पर हुई है.

एसपी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने एल्युमिनियम संयंत्र के समुदाय सेवा केंद्र में तोड़फोड़ की और एक कमरे में ओआईएसएफ स्टाफ सुजीत कुमार मिंज को कमरे में बंद करके उसमें आग लगा दी. गंगाधर ने बताया कि मिंज की जलने से मौत हो गई.


ताज़ा ख़बरें