नीरव मोदी मामले में विवाद के चलते ईडी के विशेष निदेशक की छुट्टी


Vineet Agarwal, Special Director heading ED, Mumbai Zone transferred back to his original cadre

 

सरकार ने मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के विशेष निदेशक विनीत अग्रवाल को हटा दिया है. विनीत अग्रवाल पर ये कार्रवाई नीरव मोदी मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी को जांच से हटाने के मामले में की गई है.

अग्रवाल का कार्यकाल तीन साल कम किया गया है. साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से गृह राज्य भेज दिया गया है.

अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति से मंजूरी मिलने के ये आदेश जारी किया. इसके बाद ईडी ने अग्रवाल को विशेष निदेशक पद से कार्यमुक्त करने का आदेश जारी किया.

मुंबई में ईडी का विशेष निदेशक एजेंसी के पश्चिमी क्षेत्र का प्रमुख होता है और महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पर नियंत्रण होता है.

यह कार्यभार अब एजेंसी के चेन्नई में तैनात विशेष निदेशक को सौंपा गया है.

अग्रवाल को पांच साल के लिये प्रवर्तन निदेशालय में जनवरी 2017 में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था.

उनका नाम उस समय चर्चा में आया जब 29 मार्च को उन्होंने संयुक्त निदेशक सत्यव्रत कुमार को नीरव मोदी जांच मामले में कार्य मुक्त करने का आदेश जारी किया. इसको लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था.


ताज़ा ख़बरें