हेमा मालिनी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज


violation of model code conduct against hema malini

 

हेमा मालिनी पर एक चुनावी सभा आयोजित करने के मामले में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

खबरों के मुताबिक दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित आझई खुर्द गांव में चुनावी सभा आयोजन करने के मामले में उन पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

क्षेत्र के उप जिलाधिकारी आरडी राम ने हेमामालिनी पर बिना अनुमति सभा आयोजित करने के चलते उन पर ये मामला दर्ज किया है. ये मामला वृंदावन थाने में दर्ज किया गया है.

जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया, “बीजेपी प्रत्याशी की ओर से चुनाव सभा आयोजक पंकज शर्मा ने आझई गांव में सभा की अनुमति ली थी, लेकिन उस दिन वहां सभा न करके विद्यालय में शिक्षण कार्य के दौरान ही सभा आयोजित की गई. जो पूरी तरह से आदर्श चुनाव आचार संहिता के विरुद्ध था.”

उन्होंने बताया, “इस संबंध में रालोद नेता ताराचंद्र गोस्वामी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बीजेपी उम्मीदवार को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा गया था. उनके स्तर से जो जवाब दिया गया, वह संतोषजनक नहीं पाया गया इसलिए संबंधित अधिकारी ने इस मामले में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है. इसकी रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को सौंप दी गई है.”


ताज़ा ख़बरें