11,000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने विराट कोहली


Virat Kohli becomes the fastest batsman to score 11,000 runs

 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 11,000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे विश्व कप मैच के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि अपने नाम की है.

कोहली ने मैनचेस्टर में 65 गेंदों में 77 रन की बेहतरीन पारी खेली. इसके साथ ही कोहली ने 222 पारियों में 11,000 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर के 276 परियों में इतने ही रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 17 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा है. हालांकि सचिन तेंदुलकर एकदिवसीय मैचों में 18,426 रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी अभी भी बने हुए हैं.

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 57 रन जड़ते ही ऐसा करने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में भारतीय पारी के 45वें ओवर में हसन अली की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अपने 230वें मैच और 222वीं पारी में इस आंकड़े को छुआ. यह उनकी करियर की 51वीं अर्धशतकीय पारी है.

मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर 28 जनवरी 2002 को कानपुर में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में 11,000 रन के आंकड़े तक पहुंचे थे. उन्होंने यह मुकाम करियर की 284वें एकदिवसीय और 276वीं पारी में हासिल किया था. वह इस आंकड़े तक पहुंचे वाले पहले क्रिकेटर बने थे.

वनडे में सबसे कम पारियों में 8000, 9000 और 10,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम पर ही दर्ज है.

एकदिवसीय क्रिकेट में 11,000 रनों के क्लब में नौ खिलाड़ी शामिल है जिसमें कोहली और सचिन के अलावा एक अन्य भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली है. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 298वें मैच और 288वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था.

इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (295मैच, 286 पारी), दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला जैक कैलिस (307 मैच, 293 पारी), श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा (340मैच, 318 पारी), पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (349 मैच, 324 पारी), श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (363मैच,354 पारी) और श्रीलंका के ही पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (394 मैच, 368 पारी) का नाम भी शामिल हैं.


Big News