विश्वेश्वर हेगड़े बने कर्नाटक विधानसभा के नए स्पीकर


vishweshwar hegde kageri is new legislative assembly speaker of karnataka

 

विश्वेश्वर हेगड़े कगेरी को कर्नाटक विधानसभा का नया स्पीकर बनाया गया है. 29 जुलाई को बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित किया था.

येदियुरप्पा के बहुमत साबित करने के बाद तत्कालीन स्पीकर केआर रमेश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद सदन ने विश्वेश्वर हेगड़े कगेरी को नया अध्यक्ष चुना.

कगेरी के खिलाफ किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया. हेगड़े बीजेपी के वरिष्ठ विधायक हैं. वह छह बार विधायक और एक बार मंत्री रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले कगेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य थे.

कगेरी ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, बीजेपी नेता गोविंद करजोल, आर अशोक, जगदीश शेट्टार, के एस ईश्वरप्पा और एस सुरेश कुमार की मौजूदगी में अध्यक्ष पद के लिए नामंकन भरा.

29 जुलाई को बीजेपी ने सदन में विश्वास मत प्राप्त कर लिया था. बीजेपी को इसका फायदा मिला क्योंकि स्पीकर ने 11 कांग्रेस और तीन जेडीएस नेताओं को आयोग्य करार दिया था. कर्नाटक विधानसभा में कुल 225 विधायक हैं. 17 विधायक आयोग्य करार होने के बाद यह आंकड़ा 208 रह गया. येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 106 विधायक चाहिए थे, एक निर्दलीय विधायक की मदद से बीजेपी ने यह आंकड़ा 106 मतों से पार कर लिया जबकि कांग्रेस-जेडीएस के पास 100 विधायक ही हैं. इनमें से कांग्रेस के 66 और जेडीएस के 34 विधायक हैं.


ताज़ा ख़बरें