अब 23 अप्रैल को पूर्वी त्रिपुरा सीट के लिए होगा मतदान


machine was adding votes to BJP's tally during a mandatory mock poll exercise

 

त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा लोकसभा सीट पर सुरक्षा कारणों से मतदान तीसरे चरण में होगा. अब यहां पर 23 अप्रैल को वोट डालें जाएंगे. पूर्वी त्रिपुरा लोकसभा सीट के लिए 18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना था.  ताजा बदलाव के बाद दूसरे चरण में 97 सीटों की बजाय 95 लोकसभा सीटों पर ही वोट डाले जाएंगे. तमिलनाडु के वेल्लोर सीट के लिए चुनाव रद्द किया गया है. 

त्रिपुरा में लोकसभा की दो सीटें हैं. त्रिपुरा पश्चिमी लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान हुआ था.

माकपा ने आरोप लगाया है कि त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा सीट के 464 बूथों में मतदान में धांधली हुई. माकपा ने वहां दोबारा मतदान की मांग की है.

त्रिपुरा पश्चिम सीट से वर्तमान सांसद शंकर प्रसाद दत्त ने कहा कि माकपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने 15 अप्रैल को चुनाव आयोग से मुलाकात की और इन बूथों पर दोबारा मतदान की मांग की है.


ताज़ा ख़बरें