कर्नाटक उपचुनाव के लिए 15 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी


Voting on 15 assembly seats continues for Karnataka by-election

 

कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए सुबह मतदान आरंभ होने के बाद शुरुआती दो घंटों में करीब 6.06 प्रतिशत मतदान हुआ.

सुबह नौ बजकर 26 मिनट तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार होस्कोटे में 9.01 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि शिवाजीनगर में 3.04 प्रतिशत मतदान हुआ.

मतदान केंद्रों पर सुबह मतदान करने वालों में के आर पुरम से बीजेपी उम्मीदवार बैराठी बसवराज, महालक्ष्मी लेआउट से पार्टी उम्मीदवार गोपालैयाह, यशवंतपुरा से उम्मीदवार एस टी सोमाशेखर शामिल हैं.

सुबह 9:26 बजे तक अथानी में 8.33 फीसदी, कागवाड में 6.94, गोकक में 6.11, येल्लापुर में 7.54, हिरेकरू में 5.59, रानीबेन्नूर में 6.22, विजयनगर में 6.5, चिक्कबल्लापुर में 6.91, के आर पुरम में 4.04, यशवंतपुरा में 4.19, महलक्ष्मी लेआउट में 8.21, के आर पेटै में 6.2, और हनुसर में 6.18 प्रतिशत मतदान हुआ.

मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा. चुनाव परिणाम नौ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

यह उपचुनाव राज्य में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की किस्मत तय करेगा.

मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा. चुनाव परिणाम नौ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

राज्य के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न मतदान केंद्रों पर लोगों को सुबह मतदान के लिए कतारों में खड़े देखा गया.

ये उपचुनाव 17 विधायकों को अयोग्य करार देने से पैदा हुई रिक्तियों को भरने के लिए हो रहे हैं. इन विधायकों में कांग्रेस और जद(एस) के बागी नेता शामिल थे. इन विधायकों की बगावत के चलते जुलाई में एचडी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जद(एस) सरकार गिर गई थी और बीजेपी के सत्ता में आने का मार्ग प्रशस्त हुआ.

बीजेपी को राज्य की सत्ता में बने रहने के लिए 225 सदस्यीय विधानसभा (अध्यक्ष सहित) में 15 सीटों (जिन पर उपचुनाव हो रहे हैं) में कम से कम छह सीटें जीतने की जरूरत है.

विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के बाद विधानसभा में इस समय 208 सदस्य हैं जिनमें बीजेपी के पास 105 (एक निर्दलीय सहित), कांग्रेस के 66 और जद (एस) के 34 विधायक हैं. बसपा के भी एक विधायक हैं. इसके अलावा एक मनोनीत विधायक और अध्यक्ष हैं.

कुल 37.78 लाख मतदाता मतदान के लिए योग्य हैं जो कुल 4,185 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे. इसके अलावा 4,711 सेवा मतदाता भी हैं. मतदाताओं में 19,25,529 पुरुष, 18,52,027 महिलाएं और 414 अन्य हैं. इनमें 79,714 युवा मतदाता हैं.

जिन 15 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें 12 पर कांग्रेस और तीन पर जद (एस) का कब्जा है.

अयोग्य करार दिए गए 13 विधायकों को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. उपचुनाव लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद पिछले महीने वे बीजेपी में शामिल हो गए थे.

इन उपचुनाव में कुल 165 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 156 पुरुष और नौ महिलाएं हैं.

उल्लेखनीय है कि राज्य में ये उपचुनाव 21 अक्टूबर को होने थे लेकिन चुनाव आयोग ने इसे पांच दिसंबर के लिए टाल दिया. दरअसल, शीर्ष न्यायालय ने अयोग्य करार दिए विधायकों की याचिकाओं की सुनवाई करने का फैसला किया था.


ताज़ा ख़बरें