ईवीएम में गड़बड़ी के बाद आंध्र प्रदेश के पांच मतदान केन्द्रों पर छह मई को दोबारा मतदान
आंध्र प्रदेश के पांच संसदीय क्षेत्रों और तीन विधानसभा क्षेत्रों के पांच मतदान केंद्रों पर छह मई को दोबारा मतदान कराया जाएगा.
आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के लिए 11 अप्रैल को मतदान कराया गया था.
संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने गुंटूर, प्रकासम और एसपीएस नेल्लौर जिलों के पांच मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने का आदेश जारी किया था.
इन मतदान केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ियों के आलोक में दोबारा मतदान का आदेश जारी किया गया है.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने बताया कि पुनर्मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.