वॉरेन डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों की रेस में आगे, बड़े दानदाताओं ने हाथ खींचा


elizabeth waren hold facebook accountable for false political adds

 

डेमोक्रेटिक पार्टी के धनी दानदाता एलिजाबेथ वॉरेन के राष्ट्रपति उम्मीदवार चुने जाने की स्थिति में पार्टी से किनारा करने की योजना बना रहे हैं. ऐसी सूरत में वह रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का समर्थन कर सकते हैं. अमेरिका में 2020 में राष्ट्रपति चुनाव होना है. धनी दानदाताओं में वॉल स्ट्रीट में कारोबार करने वालों की बड़ी संख्या है. अमेरिकी टीवी चैनल  सीएनबीसी डेमेक्रेटिक पार्टी के बड़े दानकर्ताओं से बातचीत के बाद इस नतीजे पर पहुंचा है.

वॉरेन बड़े बैंकों और कॉरपोरेशन की खुल कर आलोचना करती रही हैं. वह 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी में अपने प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन से आगे निकलते दिख रही हैं.

नाम नहीं बताने की शर्त पर डेमोक्रेट समर्थक एक वरिष्ठ एग्जक्यूटिव ने बताया, “मैं पार्टी की मदद करना चाहता हूं, लेकिन वह हमें नुकसान पहुंचाने वाली हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप को मदद करने जा रहा हूं.”

वॉरेन ने वॉल स्ट्रीट के बड़े पूंजीपतियों की दखल को कम करने के लिए सम्पत्ति कर सहित कई योजनाओं की घोषणा की है. जुलाई में उन्होंने प्राइवेट इक्विटी फर्म पर खरीदी गई कंपनी के कर्ज और पेंशन की जिम्मेदारी डालने का प्रस्ताव पेश किया था.

कॉरपोरेट टैक्स में भारी कटौती और नियमों में ढील देकर ट्रंप कॉरपोरेट को मदद पहुंचाते रहे हैं.

वॉरेन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले ही बड़े दानकर्ताओं से फंड लेना बंद कर चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने स्पेशल इंटेरेस्ट ग्रुप से दान नहीं लेने का वादा किया है. वह दूसरी तिमाही में छोटे दानकर्ताओं से कम-से-कम 190 लाख डॉलर जुटा चुकी हैं.

फंड जुटाने के मामले में ट्रंप संभावित डेमोक्रेट उम्मीदवारों के मुकाबले काफी आगे हैं और वह चुनावी कैंपेन के लिए अरबों रुपये जुटा चुके हैं.

रिपब्लिकन नेशनल कमिटी(एनआरसी) दूसरी तिमाही में 1,000 लाख डॉलर जुटा चुकी है. इनमें ज्यादातर धनी दानदाता हैं जिन्होंने सम्मिलित रूप से ट्रंप विक्टरी को चंदा दिया है.  अगस्त महीने में आरएनसी को 230 लाख डॉलर चंदा मिला. इसके बाद एनआरसी के पास चंदा की राशि बढ़कर 530 लाख डॉलर हो गई है.

डेमोक्रेटिक नेशनल कमिटी को अगस्त महीने में केवल 79 लाख डॉलर का चंदा मिल पाया.

डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन को धनी दानकर्ताओं का समर्थन प्राप्त है. वॉरेन की लोकप्रियता उनकी पार्टी में बढ़ रही है वहीं बिडेन लगातार पिछड़ रहे हैं. क्विनिकपिक पोल में बिडेन को 25 फीसदी और वॉरेन को 27 फीसदी डेमोक्रेट ने पसंद किया है. बिडेन उन तीन उम्मीदवारों में एक हैं जिन्हें दूसरी तिमाही में वॉल स्ट्रीट से सबसे ज्यादा समर्थन मिल रहा है.

सीएनबीसी ने देश के सबसे बड़े बैंक के एग्जीक्यूटिव के हवाले से लिखा है, “वे उनका(वॉरेन) समर्थन नहीं करेंगे. यह उनके कारोबार को खत्म करने वाला होगा.” उन्होंने कहा कि वॉरेन की नीतियां पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी खतरनाक हो सकती हैं जिन्होंने डोड-फ्रैंक बैंक नियमन बिल पर हस्ताक्षर किया था.

सेन्टर फॉर रिस्पांसिव पॉलिटिक्स के मुताबिक गोल्डमैन सैक्स के कर्मचारियों से डेमोक्रेट उम्मीदवार ओबामा को 10 लाख डॉलर का चंदा मिला था.


ताज़ा ख़बरें