क्या चुनाव से पहले बीजेपी सरकार नेताओं की जासूसी करा रही थी: कांग्रेस


farmers will be forced to pay twenty seven percent premium on fasal bima yojna

 

कांग्रेस ने व्हाट्सएप के जरिए जासूसी मामले में सरकार पर हमला तेज करते हुए प्रश्न किया कि क्या 2019 लोकसभा चुनाव से पहले नरेन्द्र मोदी सरकार ने नागरिकों और नेताओं की जासूसी कराई थी.

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को व्हाट्सएप से उनके फोन को हैक किये जाने की आशंका का संदेश मिला था.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रश्न किया कि क्या सत्ता में बैठे लोग आपराधिक षड्यंत्र के दोषी हैं और क्या सरकार को प्रतिष्ठित व्यक्तियों की जासूसी कराने के लिए अवैध स्पाईवेयर का इस्तेमाल होने जाने की जानकारी थी.

सुरजेवाला ने कहा, ”व्हाट्सअप स्पाईगेट में चौंकाने वाले तथ्य- क्या बीजेपी सरकार 2019 के चुनाव से पहले नागरिकों और नेताओं की जासूसी करा रही थी.”

सुरजेवाला ने कहा, ”क्या सरकार को मई 2019 से अवैध स्पाईवेयर की जानकारी थी?”

गौरतलब है कि व्हाट्सएप ने सितंबर में भारत सरकार को सूचित किया था कि इज़राइली स्पाईवेयर पेगासस ने 121 भारतीय उपयोगकर्ताओं को निशाना बनाया था. लेकिन सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने तर्क दिया कि मैसेजिंग एप से प्राप्त जानकारी अपर्याप्त और अपूर्ण थी.

व्हाट्सअप से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इस मैसेजिंग मंच ने सरकार द्वारा पिछले सप्ताह पूछे गए प्रश्न का जवाब अब दिया है.

सरकार ने पेगासस स्पाईवेयर घटना पर स्पष्टीकरण मांगा है, जिसने भारत सहित दुनियाभर के पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की कथित रूप से जासूसी की थी.


ताज़ा ख़बरें