विवाद हल करने की कोशिश जारी, हिंसा से केवल नुकसान होगा: हांगकांग सरकार


we are trying to solve the matter says hong kong government

 

हांगकांग की सरकार ने 15 सितंबर को वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि हिंसा से समुदाय को नुकसान ही पहुंचेगा और वह समस्याओं का समाधान खोजने की गंभीर कोशिश कर रही है.

सरकार ने यह वक्तव्य तब जारी किया जब लोकतांत्रिक सुधारों की मांग को लेकर निकाले गए मार्च ने हिंसक रूप ले लिया, प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों पर देशी बम फेंके, यातायात बााधित किया और जगह-जगह आगजनी की और जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारें छोड़नी पड़ीं.

बताया जा रहा है कि मार्च बिना मंजूरी के निकाला गया था.

काले नकाब लगाए हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की पाबंदी को धता बताते हुए शुरुआत में कॉजवे बे शॉपिंग डिस्ट्रिक्ट से दो किमी दूर सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट तक शांतिपूर्ण मार्च निकाला था. इसमें प्रदर्शनकारियों के परिजन और बच्चे भी शामिल थे.

बाद में कुछ प्रदर्शनकारियों ने चीन के झंडे जलाए और सबवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ की. इन लोगों ने सरकारी इमारतों पर ईंट और गैस के गोले भी फेंके.

हांगकांग में प्रत्यपर्ण विधेयक को लेकर जून माह से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं.

इस विवादित विधेयक को हालांकि सरकार ने अब वापस ले लिया है लेकिन लोकतंत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन अब भी जारी हैं.

अब तक 1,300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.


ताज़ा ख़बरें