नोटबंदी पर स्टिंग वीडियो जारी करने वाली वेबसाइट ‘संदेहास्पद’


website behind Opposition's sting video on demonetisation

 

कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों ने नोटबंदी को लेकर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कथित तौर पर एक बीजेपी कार्यकर्ता को पुराना नोट बदलते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो में ये व्यक्ति 40 फीसदी के कमीशन पर नोट बदल रहा है.

वीडियो जारी करने के बाद दावा किया गया कि ये ट्राइकलर न्यूज नेटवर्क नाम की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया है. हालांकि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इसके सत्यापन को लेकर किए गए सवाल को खारिज कर दिया.

ये ट्राइकलर न्यूज नेटवर्क वही वेबसाइट है, जिसपर 2014 के आम चुनाव में बीजेपी के ईवीएम हैक करने के बयान वाला वीडियो डाला गया था. ये बात 21 जनवरी को लंदन में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में कही गई थी. जिसमें कपिल सिब्बल भी मौजूद थे. हालांकि चुनाव आयोग ने इसको पूरी तरह से खारिज कर दिया था.

इंडियन एक्सप्रेस लिखता है कि जब उसने इस वेबसाइट के फेसबुक पेज पर मौजूद फोन नंबर पर संपर्क किया तो वहां से जवाब मिला, “हमने नोटबंदी पर स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए कनाडा से एक टीम अप्रैल 2017 में भेजी थी.” जब उनसे पूछा गया कि इस स्टिंग को किसने अंजाम दिया तो जवाब मिला, “मुझे लग रहा है कि आप प्रधानमंत्री की खुफिया एजेंसी की तरह व्यवहार कर रहे हैं.”

इस कंपनी को एक एजेंसी के नाम पर रजिस्टर किया गया है, जो स्टार्टअप और छोटे उद्योगों को बिजनेस उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराती है. वेबसाइट की मौजूदा जानकारी के मुताबिक इसे 28 नवंबर 2018 को लंदन में स्थापित किया गया. इसका डोमेन नाम 31 जनवरी 2019 को रजिस्टर किया गया.

इस वेबसाइट ने 27 जुलाई 2015 को गुरुदासपुर पुलिस स्टेशन पर हुए हमले के वीडियो को अपने प्रमोशन में इस्तेमाल किया. वेबसाइट के मुताबिक ये हमला “एनसए और पीएमओ का प्रायोजित ऑपेरशन था.”

ट्राइकलर न्यूज नेटवर्क का एक ही शेयर होल्डर और डायरेक्टर है. इनका नाम डायना इरिना बिसिन है जो रोमानिया की नागरिक हैं. मौजूदा सूचना में उनसे संपर्क का कोई सूत्र नहीं है. लेकिन लिंकडइन प्रोफाइल के मुताबिक वे ट्राइकलर न्यूज नेटवर्क की डायरेक्टर हैं.

ये कंपनी इस साल जनवरी से ट्विटर पर मौजूद है. जहां इसने करीब 2000 ट्विट किए हैं, जिनमें से अधिकतर का टाइटिल ‘सुनामी ऑफ स्टिंग्स है’. नोटबंदी का जो वीडियो विपक्ष ने जारी किया है उसका लिंक इसी एकाउंट से ट्विट किया गया था. इस ट्विटर एकाउंट पर 608 फॉलोवर हैं.

कंपनी के फेसबुक पेज पर बिसिन को टीम का सदस्य बताया गया है. बिसिन अक्सर यहां ट्राइकलर वेबसाइट के लिंक पोस्ट करती हैं. इनमें से लगभग आधे पोस्ट हिंदी में होते हैं.

बिसिन ने जो पेज लाइक किए हैं उनमें राहुल गांधी का आधिकारिक पेज, कांग्रेस की पंजाब यूनिट का पेज, पंजाब आम आदमी पार्टी, आप नेता भगवंत मान और यूट्यूबर ध्रुव राठी के पेज शामिल हैं.

लिंकडइन वेबसाइट पर ट्राइकलर का सिर्फ एक सदस्य दिखाया गया है जिनका नाम क्रिस्टीन स्टेन है. इनकी प्रोफाइल के मुताबिक लंदन आधारित ट्राइकलर में टीवी पत्रकार हैं. लेकिन उनके इंस्टाग्राम पेज पर उन्हें एक्ट्रेस/टीवी पत्रकार/प्रस्तोता बताया गया है. इस पेज के मुताबिक वे ‘रिफलेक्शन टैलेंट एजेंसी’ से भी जुड़ी हैं.

अगर हाल फिलहाल इस वेबसाइट पर मौजूद सामग्री की बात करें तो इस पर अधिकतर समाचार हिंदी में मौजूद थे. इनमें पटना हवाई अड्डे पर रविशंकर प्रसाद के खिलाफ लगे नारे, आईपीएल मैच के दौरान चौकीदार चोर है के नारे और स्टिंग जैसे वीडियो मौजूद थे.


ताज़ा ख़बरें