पश्चिम बंगाल : पीएम मोदी की रैली में भगदड़, बच्चे और महिलाएं घायल


West Bengal: PM Modi postponed stop speech, children and women wounded

  PTI

बीजेपी की रैली में भगदड़ में कई लोग जख्मी हो गए हैं. भगदड़ के बाद पीएम मोदी को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा. वह पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में कई महिलाएं और बच्चे जख्मी हुए हैं.

मोदी जब मटुआ समुदाय की रैली को संबोधित कर रहे थे, उसी वक्त कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़े सैकड़ों समर्थकों ने रैली वाले मैदान के अंदरूनी हिस्से में घुसने की कोशिश की, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.

वरिष्ठ पुलिस और एसपीजी अधिकारियों ने लोगों को बैरीकेड से आगे बढ़ने और ‘सुरक्षा क्षेत्र’ में दाखिल होने से रोकने की कोशिश की.

मोदी ने भीड़ को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि वे अपनी जगहों पर खड़े रहें और अंदरूनी हिस्से के सामने नहीं आएं.

बहरहाल, मोदी की अपील अनसुनी रह गई और समर्थकों ने मंच के सामने सुरक्षा घेरे के भीतर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी ताकि महिलाओं के लिए निर्धारित अंदरूनी हिस्से में दूसरों के खड़े रहने के लिए जगह बनाई जा सके.

हंगामे के बाद मोदी ने यह कहते हुए अचानक बीच में ही अपना भाषण रोक दिया कि उन्हें एक और रैली में जाना है. इसके बाद मोदी रैली स्थल से चले गए.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि भगदड़ जैसी स्थिति के दौरान कई महिलाएं और बच्चे बेहोश हो गए. उन्हें शुरुआती इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

भाजपा के प्रदेश महासचिव प्रताप बनर्जी ने बताया, ‘‘कुछ ही लोग जख्मी हुए. उन्हें हल्की चोटें आईं. एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया और शुरुआती इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.’’

बीजेपी पर निशाना साधते हुए तृणमूल कांग्रेस के 24 परगना जिले के अध्यक्ष ज्योतिप्रियो मल्लिक ने कहा, ‘‘अनुशासित तरीके से एक रैली तक आयोजित नहीं कर पाने वालों को बंगाल जीतने का सपना देखना बंद कर देना चाहिए. बंगाल के लोग ममता बनर्जी के साथ हैं.’’

तृणमूल कांग्रेस ने काले मास्क लगाकर प्रधानमंत्री की रैली वाली जगह के पास एक विरोध मार्च निकालने का फैसला किया है.


ताज़ा ख़बरें