कोलकाता: विपक्ष की रैली में किसने क्या कहा


who said what in opposition rally in kolkata

 

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से आयोजित ‘‘संयुक्त विपक्ष रैली’’ के जरिए विपक्षी पार्टियों ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी में पूर्व केन्द्रीय रहे मंत्री यशवंत सिन्हा ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आजादी के बाद यह पहली सरकार है जो विकास के आंकड़ों के साथ ‘बाजीगरी’ कर रही है.

सिन्हा ने कहा कि मौजूदा शासन में अगर आप सरकार की तारीफ करते हैं तो वह ‘देश भक्ति’ है और अगर आलोचना करते हैं तो वह ‘देश द्रोह’ है.

अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केन्द्रीय वित्त मंत्री रहे सिन्हा ने कहा, ‘‘आजादी के बाद यह पहली सरकार है जो जनता को मूर्ख बनाने के लिए विकास के झूठे और मनगढ़ंत आंकड़े पेश कर रही है.’’

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने नरेन्द्र मोदी सरकार के नारे ‘सबका साथ, सबका विकास’ का भी मजाक बनाया. उन्होंने इसे ‘सबका साथ, सबका विनाश’ बताया.

अरुण शौरी ने भी सरकार पर हमला करते हुए कहा कहा कि, “देश में अब तक ऐसी सरकार नहीं आई है जिसने इतना झूठ बोला हो. इस सरकार को तो जाना ही चाहिए.”

इस रैली में शत्रुधन सिन्हा ने आपने अंदाज में भीड़ के हूजूम की तरफ इशारा करते हुए कहा…शानदार. शत्रु आगे बोले, “सच कहना अगर बगावत है, तो मैं बागी हूं” उन्होनें तेवर के साथ मोदी सरकार पर तीर चलाते हुए कहा “नोटबंदी का फैसला मनमाना था. जब तक मोदी जवाब नहीं देंगे तब तक चौकीदार चोर है सुनते रहना पड़ेगा”

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज हम केन्द्र में ‘अलोकतांत्रिक’ लोगों को ‘लोकतांत्रिक’ सरकार की अगुवाई करते देख रहे हैं.

गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने इस रैली के दौरान कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने ‘गोरों’ के खिलाफ लड़ने की अपील की थी और हम ‘चोरों’ के खिलाफ लड़ रहे हैं.

जन सैलाब की ओर इशारा करते हुए पटेल ने कहा कि यह संकेत है कि, बीजेपी सत्ता से बाहर जा रही है.

दलित नेता जिगनेश मेवानी ने कहा रैली में कई विपक्षी दलों का एकसाथ आना आगामी लोकसभा चुनाव में बदलाव का संदेश देता है.

‘ब्रिगेड परेड ग्राउंड’ में विपक्ष की महारैली को संबोधित करते हुए मेवानी ने कहा कि ‘महागठबंधन’ आरएसएस और बीजेपी की हार निश्चित करेगा.

गुजरात से निर्दलीय विधायक ने कहा, ‘‘भाजपा के साढ़े चार साल के शासन में गरीबों, अल्पसंख्यकों और दलितों के शोषण से देश अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है.’’

उन्होंने उम्मीद जतायी कि केन्द्र में ‘महागठबंधन’ की सरकार बनने पर वह संविधान के पालन को सुनिश्चित करेगा और देश एक सच्चा समाजवादी गणराज्य बन जाएगा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने सबसे अंत में रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार को चुनौती दी. ममता ने कहा कि मोदी जी का एक्सपायरी डेट हो गया है. उन्होंने कहा, “मोदीजी आपने लालू प्रसाद यादव को नहीं छोड़ा, अखिलेश यादव को नहीं छोड़ा, मायावती और मुझे भी नहीं छोड़ा, फिर हम आपको क्‍यों छोड़ेंगे.”


Big News