क्या 2028 के ओलंपिक खेलों में शामिल होगा क्रिकेट?


Will cricket be included in the 2028 Olympic Games

  Twitter

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को उम्मीद है कि 2028 में लॉस एंजलेस में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा. एमसीसी क्रिकेट समिति के चेयरमैन माइक गैटिंग ने कहा कि आईसीसी क्रिकेट को 2028 के ओलिंपिक खेलों में शामिल करने की कोशिश में लगा हुआ है.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो को गैटिंग ने बताया कि, “हम आईसीसी चीफ मनु स्वाहने से बात कर रहे हैं और वह इस बात को लेकर खुश हैं कि क्रिकेट को 2028 ओलंपिक खेलों में जगह मिल सकती है. यह क्रिकेट के लिए बड़ी बात होगी.”

गैटिंग ने कहा कि, “यह सिर्फ दो सप्ताह की बात होगी ना की पूरे महीने की. इसलिए यह उन टूर्नामेंट्स में होगा जिसमें दो सप्ताह का कार्यक्रम बनाने में परेशानी नहीं आएगी और आने वाले कुछ दिनों में इसकी पुष्टी हो जाएगी.”

नौ अगस्त भारत के केंद्रीय खेल सचिव राधेश्याम जुलानिया ने बताया की बीसीसीआई नाडा के तहत काम करने के लिए तैयार हो गया है. गैटिंग इन इस कदम का भी स्वागत किया है.

हाल ही में घोषणा की गई थी कि महिला क्रिकेट को 2022 में होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है एक दो दिन में इस बारे में बयान आ जाएगा कि महिला क्रिकेटर एजबेस्टन में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में शिरकत करेंगी या नहीं. हमें उम्मीद है कि इस मामले में मंजूरी मिल जाएगी.

आईसीसी द्वारा अगर क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल कर लिया जाता है तो 1998 के बाद यह ऐसा पहली बार होगा जब क्रिकेट को इस आयोजन में शामिल किया जाएगा.


Big News