असम NRC: लिस्ट में नाम ना होने की अफवाह के चलते महिला ने की आत्महत्या


names of all nrc applicants published online

 

असम में एक 60 साल की महिला ने एनआरसी की अंतिम लिस्ट में अपना नाम ना होने की अफवाह सुनकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, बाद में पता चला कि लिस्ट में उनका नाम है.

यह घटना उत्तरी असम के सोनितपुर जिले की है. यहां 60 वर्षीय सयारा बेगम ने सुबह कुएं में इसलिए छलांग लगा दी क्योंकि किसी ने उनसे कह दिया कि एनआरसी की अंतिम लिस्ट में उनका नाम नहीं है. जब तक कुएं से निकालकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तब तक उनकी मौत हो गई.

उनके पति ने शमशेर अली ने बताया कि वे एनआरसी की अंतिम सूची को लेकर तनाव में थीं. असल में पति शमशेर और दोनों बेटों के नाम 30 जुलाई, 2018 को प्रकाशित हुए एनआरसी की सूची में नहीं थे, वहीं महिला का नाम इसमें शामिल था. उन्हें डर था कि अंतिम लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं होगा.

एनआरसी के स्टेट कॉर्डिनेटर प्रतीक हजेला ने बताया कि 3 करोड़ 11 लाख 21 हजार लोगों का एनआरसी की फाइनल लिस्ट में जगह मिली और 19,06,657 लोगों को बाहर किया गया है. हालांकि जो लोग इससे संतुष्ट नहीं है, वे फॉरनर्स ट्रिब्यूनल के आगे अपील दाखिल कर सकते हैं.

इसी बीच लोगों की असंतुष्टि देखकर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 51 कंपनियां तैनात की गई हैं. वहीं असम पुलिस ने लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील की है. इसके अलावा सूची आने के बाद गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक असम में कानून व्यवस्था कायम करने के लिए सारे बंदोबस्त किए जा चुके हैं.


ताज़ा ख़बरें